20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान पर बचते दिखे अखिलेश यादव, बोले- धर्म को लेकर क्लियर है सपा का स्टैंड

दिवाली दिन स्वामी प्रसाद मौर्य ने मां लक्ष्मी को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की थी। जिसे लेकर स्वामी प्रसाद की कड़ी आलोचना हो रही है। वहीं, अब अखिलेश यादव ने अब मौर्य के बयानों से किनारा कर लिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 17, 2023

Akhilesh Yadav avoiding controversial statement of Swami Prasad Maurya

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कोई धर्म को लेकर ऐसे बयान दे रहा है तो आप मत दिखाओ।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दिवाली के दिन स्वामी प्रसाद मौर्य ने मां लक्ष्मी को एक सोशल मीडिया ‘X’ पर एक विवादित बयान पोस्ट किया था। इसके बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य की कड़ी आलोचना हो रही है। इतना ही नहीं अब स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध पार्टी के अंदर भी होने लगा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू देवी- देवताओं पर लगातार विवादित बयानों से कई बार पार्टी भी असहज नजर आई। वहीं, इस बयान पर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव भी किनारा कर लिया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- जब भी आपदा आती है तो कुछ लोग भाग जाते हैं इटली

धर्म को लेकर क्या बोले अखिलेश?
जब स्वामी प्रसाद के बयान को लेकर मीडियाकर्मी ने अखिलेश यादव ने सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस पर जवाब देने के बजाय मीडिया को ही ज्ञान दे दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा का धर्म को लेकर स्टैंड क्लियर है। उसको लेकर बात नहीं रखनी है। जो धर्म है उसे स्वीकार किया जाए लेकिन जातिगत जनगणना की बात होती रहे।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि कोई धर्म को लेकर ऐसे बयान दे रहा है तो आप यानी मीडिया मत दिखाओ और मत छापो। आपकी भी जिम्मेदारी है, आप सवाल धर्म को लेकर न पूछो ना ऐसे बयान की खबर दिखाओ।

कोई किसी का एजेंट नहीं होता है: अखिलेश
इससे पहले मध्य प्रदेश में भी अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद को लेकर कहा था कि कोई किसी का एजेंट नहीं होता है। यह उनके विचार हैं, इससे कुछ लोग सहमत नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य पहले भी हिंदू धर्म और देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को धोखा बताया था।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मायावती भरेंगीं हुंकार, बसपा उम्मीदवारों के पक्ष के मांगेंगी वोट