31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छोटी सी बात पर बड़ा बवाल, सपा का सदन से लेकर सड़क तक हंगामा

सपाईयों को प्रदेश भर में प्रदर्शन, राजभवन भी घेरा.

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 12, 2019

Akhilesh

Akhilesh

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रयागराज जाने से रोकने को लेकर विवाद गहरा गया है। सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। प्रयागराज सहित कई जिलों में तोडफ़ोड़ और यातायात रोके जाने की घटनाएं हुईं। सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर प्रयागराज जाने से रोके जाने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने सीएम योगी पर कई आरोप लगाए। उधर, विधान सभा में भी इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। देर शाम अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों व विधान परिषद सदस्यों के साथ राजभवन कूच किया। उधर, प्रयागराज में बदायूं सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, फूलपुर सांसद नागेन्द्र पटले और प्रवीण निषाद आदि ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित कार्यकताओं ने बालसन चौराहे पर सरकारी होर्डिंग तोड़ दिए। पथराव और लाठीचार्ज के बाद सांसद धर्मेंद्र को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें चोट भी आई है। बसपा प्रमुख मायावती और सपा महासचिव रामगोपाल ने भी घटना की निंदा की है।

ये भी पढ़ें- सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सिर पर खून देख आक्रोशित हुए पिता, सैफई में उठाया सबसे बड़ा कदम, बीच सड़क में किया यह

अखिलेश मिलेंगे राज्यपाल से-

अखिलेश यादव के प्रयागराज दौरे को स्थगित करने के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर में विरोध पर उतरे हैं। प्रयागराज में पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी के विधायकों व एमएलसी के साथ पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर राज्यपाल रामनाईक से बुधवार सुबह मिलेंगे और इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव की मुलायम सिंह यादव को लेकर धमाकेदार घोषणा, कहा - नेताजी यहां से 2019 चुनाव लड़ने के हैं इच्छुक, रिकॉर्ड जीत दिलानी है

अखिलेश ने लगाए आरोप-

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनको प्रयागराज जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने पर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कल रात मेरे घर की रेकी करवाई गई थी। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की नीयत साफ नहीं थी और सरकार नहीं चाहती है कि मैं छात्रों से मिलूं जबकि मेरे कार्यक्रम का विवरण 27 दिसंबर को भेज दिया गया था। अखिलेश ने कहा कि यह सरकार छात्रों से डर गई है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज जाने के कार्यक्रम की दोबारा दो फरवरी को जानकारी दी गई और कल अंतिम समय में कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

सीएम योगी का भाषा देखिए- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि पुलिस को एयरपोर्ट के अंदर जाने का अधिकार नहीं है लेकिन पुलिस अधिकारी अंदर गया और मुझे चार्टर्ड प्लेन पर चढऩे से रोक दिया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा देखिए। उन्होंने कहा कि मैं अराजकता फैलाने जा रहा था। उनकी तो एक ही रूचि है, जो पसंद न आए उसका एनकाउंटर कर दो। अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बता दें कि मेरे ऊपर कभी कोई धारा लगी है। वह मेरे बारे में कह रहे है कि मेरे जाने से प्रयागराज में माहौल खराब हो जाएगा। मुख्यमंत्री पर तो तमाम धाराओं में केस चल रहे है। चुनाव आयोग का रिकार्ड देखिए।

लोगों ने हिंसा करना सीएम योगी से सीखा-

अखिलेश ने इन आरोपों का खंडन किया कि उनके वहां जाने से हिंसा भडक़ सकती थी। अखिलेश ने कहा कि आपको देखना चाहिए कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कितने आरोप लगे हैं। आज अफसर उन्हीं के कहने पर हिंसा फैला रहे हैं। लोगों ने हिंसा करना उन्हीं से सीखा। अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लगे आरोपों की तख्ती दिखाकर पूछा कि क्या प्रदेश में कभी कोई ऐसा मुख्यमंत्री हुआ है जिस पर इतने सारे आरोप लगे हों। उन्होंने कहा कि मुझे इस समय प्रयागराज में होना चाहिए था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का स्थान बेहद अहम है। योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार छात्रों के भविष्य से खेल रही है।

धर्मेंद यादव के पिता ने भी किया प्रदर्शन-

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई एवं बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम सिंह यादव भी इस मुद्दे पर सैफई थाना चौराहे पर पहुंचे। वहां उन्होंने इटावा-मैनपुरी मार्ग जाम कराया। वे कुर्सी डालकर बीच सड़क पर बैठ गये उसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे। जाम की सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम बदन सिंह, उपजिलाधिकारी सैफई हेम सिंह, थानाध्यक्ष सैफई जीवाराम यादव, वैदपुरा थाना प्रभारी जेपी यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।