27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश यादव का कांग्रेस पर जोरदार हमला, कहा- कांग्रेस ने ही ED बनाई थी… 

Akhilesh Yadav on Congress: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच बैलेंस कुछ ठीक-ठाक दिखाई नहीं दे रहा है। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कल इशारा दिया और आज सीधे कांग्रेस की चुटकी ले ली। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Apr 16, 2025

Akhilesh Yadav
Play video

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav on ED: उत्तर प्रदेश में राजनीति का माहौल बदलने वाला है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने अन्य दलों से नेताओं को जोड़कर PDA की लड़ाई को मजबूत करने की बात कही तो आज ED को लेकर बड़ा बयान दिया।

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी और आज ईडी की वजह से उन्हें भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए।

ED ने दाखिल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट दाखिल की है। मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से केस से संबंधित डायरी भी तलब की है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को तोड़ने की कोशिश में जुटे हैं अखिलेश ! क्यों दूसरे दलों के नेताओं पर है उनका ध्यान

अखिलेश ने प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा था ? 

मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा था कि समाजवादी पार्टी में बड़े संख्या में लोग साथ आएंगे। इनके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में और बहार के प्रदेशों में बड़ी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी जो लोग दूसरे दलों से आना चाहते हैं उनलोगों को शामिल करके जो पीडीए लड़ाई है इसे और मजबूत बनाने का काम करेंगे।