
Kanpur Incident: अखिलेश का बयान, पोलपट्टी खुलने के डर छोटे-मोटे मुठभेड़ दिखाने का नाटक कर रही भाजपा सरकार
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कानपुर की घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों की घटना पर योगी सरकार (UP Government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यूपी की भाजपा सरकार अपनी पोलपट्टी खुलने के डर से मुख्य अपराधियों को न पकड़वाकर छोटे-मोटे मुठभेड़ दिखाने का नाटक करवा रही है। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल और गिरेगा और उनका आक्रोश भी बढ़ेगा।
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में सपा प्रमुख ने मारे गए इन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “कानपुर की दुखद घटना में पुलिस के 8 वीरों की शहादत को श्रद्घांजलि. उप्र के आपराधिक जगत की इस सबसे शर्मनाक घटना में ‘सत्ताधारियों और अपराधियों’ की मिलीभगत का खामियाजा कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों को भुगतना पड़ा है। अपराधियों को जिंदा पकड़कर वर्तमान सत्ता का भंडाफोड़ होना चाहिए।”
यह है मामला
कानपुर में देर रात शातिर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फोयरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। कई सिपाहियों को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कई पुलिसकर्मी लापता हैं। पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घटना कानपुर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव की है। घटना में हिस्ट्रीशटर विकास दुबे का नाम सामने आ रहा है। यूपी डीजीपी ने इस मामले में जानकारी दी है कि विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था, पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई थी। जेसीबी को वहां लगा दिया गया, जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए। जब फोर्स नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चला दीं। उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी भी हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे इसलिए उनकी टीम से 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक सीओ, एक एसओ, एक चौकी इंचार्ज और पांच सिपाही शहीद हुए हैं। इसके अलावा 4 सिपाही घायल हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है जिनमें एक गंभीर है।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की इस घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिजनों के लिए संवेदना प्रकट की है। योगी ने घटना की रिपोर्ट तलब की है और साथ ही डीजीपी एचसी अवस्थी से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
Published on:
03 Jul 2020 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
