25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: अखिलेश यादव ने बनाई नई रणनीति, बहुमत ना होने के बावजूद MLC का चुनाव लड़ेंगी सपा

UP Politics: यूपी विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं सपा बहुमत ना होने के बावजूद अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

May 18, 2023

akhilesh_yadav.jpg

UP Politics: यूपी विधानपरिषद की दो सीटें पर उपचुनाव होने हैं। बहुमत ना होने के बावजूद सपा अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाएगी। इसके पीछे समाजवादी पार्टी की एक प्लान है। अखिलेश की रणनीति है कि प्रत्याशी को मैदान में उतारकर बीजेपी के राजनीति में अड़ंगा लगाया जाए। जिससे कि प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित ना होने दिया जाए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है। लोहिया वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष रामकरण निर्मल और राम रतन राजभर को चुनाव लड़ाने की तैयारी है। सपा इन प्रत्याशियों के जरिए दलित और अति पिछड़ा कार्ड खेला है।

यह भी पढ़ें: UP News: कर्नाटक में कुछ बड़ा खेला करने वाली है बीजेपी, केशव मौर्य ने दिए सियासी संकेत

बीजेपी के उम्मीदवार ने भरा पर्चा
वहीं, बीजेपी ने पदम सेन चौधरी और मानवेंद्र सिंह को एमएलसी का उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को बीजेपी के दोनों प्रत्याशी MLC उपचुनाव को लेकर नामांकन किए। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।