
Akhilesh Yadav
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. कानपुर में लैब टैक्नीशियन संजीत यादव (Sanjeet Yadav) के अपहरण व हत्या (Murder) मामले में अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। हत्यारे जेल में बंद हैं, लेकिन संजीत का शव अभी तक नहीं मिल रहा है। सरकार से भी कोई खास मदद न मिलती देख शुक्रवार को संजीत का परिवार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मिला व अपनी व्यथा सुनाई। सपा अध्यक्ष ने पूरे धैर्य के साथ उनकी बात सुनी व उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। करीब आधे घंटे चली मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने परिवार को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद भी दी। इससे पहले भी वह परिवार को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे चुके हैं। अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी के कार्यालय, विक्रमादित्य मार्ग पर परिवार से भेंट हुई। इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।
संजीत यादव की हत्या के आरोपितों के जेल में बंद हो जाने के बाद भी उसका शव न मिलने और सीएम योगी आदित्यनाथ के आश्वासन के बाद भी सीबीआइ जांच न होने से उसका परिवार काफी आहत है। कानपुर में कई बार प्रदर्शन करने के बाद भी कोई हल होता न देख आज संजीत यादव के परिवार के लोग पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में भेंट की।
इससे पहले गुरुवार को लखनऊ जा रहे संजीत के परिवार के लोगों को कानपुर पुलिस ने रामादेवी फ्लाईओवर पर रोक लिया। उन्हें समझा-बुझाकर वापस लौटा दिया था।
Published on:
28 Aug 2020 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
