20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Vidhan Sabha: अखिलेश यादव ने ओपी राजभर को दी आवाज, दोनों ने हंसते हुए ‌हाथ मिलाया

UP Vidhan Sabha: यूपी विधानसभा में मानसून सत्र हंगामेदार रहा। खासकर अखिलेश यादव और ओपी राजभर की मुलाकात चर्चा में रही। सदन में अखिलेश यादव ने एंट्री की। उनके बगल से ओपी राजभर गुजर रहे थे। अखिलेश ने उन्हें आवाज देकर बुलाया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Aug 08, 2023

akhilesh_yadav.jpg

संजय निषाद के साथ ओपी राजभर ने फोटो ‌खिंचवाई दाएं से दूसरी तरफ ओपी राजभर अखिलेश यादव से हंसते हुए हाथ मिलाया।

ओपी राजभर मुस्कुराते हुए अखिलेश यादव से हाथ मिलाया। दोनों में बातचीत हुई। इसके बाद अखिलेश यादव और ओपी राजभर की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। अभी हाल ही में ओपी राजभर भाजपा में शामिल हुए हैं।


छोटे दलों को अपने साथ लाना चाहते हैं अखिलेश
ऐसा पहली बार हुआ है। जब अखिलेश-राजभर इस तरह से मिले हैं। राजनीतिक जानकारों की मानें तो यह मुलाकात यूं ही नहीं हुई है। इसके पीछे अखिलेश की लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने की प्लानिंग है। सियासी जानकार बताते हैं कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में सभी दलों के साथ तालमेल और सामंजस्य बिठाना चाहते हैं।


वह पिछड़े नेताओं की राजनीति करने वाले और जातीय जनगणना के मुद्दे पर बात करने वाले सभी नेताओं को अपने साथ लाना चाहते हैं। इससे आने वाले लोकसभा में सभी छोटे-बड़े दलों को एकजुट कर भाजपा को मात दे सकें।

सत्र के पहले दिन विपक्ष मणिपुर की घटना पर निंदा प्रस्ताव लाना चाहता था। हंगामे के बाद स्पीकर सतीश महाना ने पहले 30 मिनट के लिए सत्र की कार्यवाही को रोका। मगर, फिर भी हंगामा नहीं रुका। इसके बाद मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। मंगलवार सत्र के दूसरे दिन यानी आज भी मणिपुर हिंसा, कानून व्यवस्था, किसानों का मुद्दा और बेरोजगारी, महंगाई को लेकर विपक्ष हंगामा करने की तैयारी में है।