28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनंदन की वापसी के बीच कश्मीर में शहीद हुए चार और जवान, अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

एक तरफ जहां विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी का देश भर में जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कश्मीर में शहीद हुए यूपी के लाल से परिवारों में शोक की लहर है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 01, 2019

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

लखनऊ. एक तरफ जहां विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर देश भर में जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कश्मीर में शहीद हुए यूपी के लाल से परिवारों में शोक की लहर है। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन दोनों बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। यहीं नहीं शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 4 और जवानों के शहीद होने के मामले पर उन्होंने मोदी सरकार को घेरा है।

ये भी पढ़ें- सैन्य सम्मान के साथ दी गई शहीद दीपक को अंतिम विदाई, यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि

हम उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे-

उन्होंने विंग कमांडर की घर वापसी पर अभिनंदर का स्वागत किया है। वहीं शहीदों के परिवारों को उनके बलिदाल को सदा याद रखने की बात कही है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पूर्व सीएम ने कहा - वीर विंग कमांडर अभिनंदन का हार्दिक ‘अभिनंदन’।उम्मीद करता हूँ की आतंकवादी संगठनों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान सख़्त कार्रवाई करेगा और उसको जड़ से ख़त्म करेगा।शांति बने रहने की प्रार्थना के साथ हम शहीदों के परिवारों को यक़ीन दिलाते हैं कि हम उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे।

कश्मीर में सरकार स्थिरता और मज़बूती नहीं ला पा रही-

वहीं उन्होंने अगले ट्वीट पर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को नहीं बल्कि सारे देश को बेहद ख़ुशी होगी कि वो वापस आ गए। लेकिन बहुत अफ़सोस है कि आज फिर 4 वीर जवान कश्मीर में शहीद हो गए हैं। रोज़ हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं और सरकार ने अब साबित कर दिया है कि कश्मीर में वह स्थिरता और मज़बूती नहीं ला पा रही है।