
Amit Shah
लखनऊ. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सोशल मीडिया पर सच्ची या झूठी खबर को वायरल करने को बढ़ावा देने वाले बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। दरअसल अमित शाह ने राजस्थान के कोटा में अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव द्वारा मुलायम सिंह यादव को चाटा मारने वाली झूठी खबर का जिक्र भी किया था। साथ ही उन्होंने सच्ची व झूठी दोनों ही तरह की खबरों की सोशल मीडिया पर वायरल करने की भाजपा की ताकत की बात भी कही थी। अखिलेश यादव ने इसी को लेकर अमित शाह को जवाब देते हुए जनता से सतर्क रहने की बात कही।
अमित शाह ने कहा था यह-
दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीते शनिवार को राजस्थान के कोटा में पार्टी कार्यकर्ताओं, शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि उनका सोशल मीडिया संगठन इतना मजबूत है कि वो जैसा चाहें, वैसा संदेश जनता तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में उनके पास 32 लाख लोगों का व्हाट्सअप ग्रुप है, जिसमें सभी सूचनाएं नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे तक जाती हैं। हम जो चाहें वो संदेश जनता तक पहुंचा सकते हैं, चाहे खट्टा हो या मीठा हो, चाहे सच्चा हो या झूठा हो।
मुलायम-अखिलेश की झूठी खबर का किया था जिक्र-
बीजेपी अध्यक्ष ने अखिलेश और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का फर्जी खबरा का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि यूपी चुनाव के दौरान एक कार्यकर्ता ने व्हाट्सअप पर एक संदेश पोस्ट कर दिया कि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को चांटा मारा है। अब यह बात सच तो नहीं थी, लेकिन वो हर तरफ वायरल हो गया। मुझे लोगों के फोन आने लगे और लोग ताज्जुब होने लगे। अमित शाह ने हालांकि कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी दी कि ऐसा करने से बने क्योंकि यह गलत है।
जनता उनके झूठे बहकावे में आने वाली नहीं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अमित शाह के बयान को पेश करते हुए कहा कि देश के सत्ताधारी दल के अध्यक्ष अपने समर्थकों को झूठ बोलने और गलत खबर फैलाने के लिए उकसा रहे हैं। ये बात दर्शाती है कि हाल के उपचुनावों में पराजय से बौखलायी और आगामी चुनावों में हार से आशंकित भाजपा नैतिक दिवालियेपन की शिकार हो चुकी है, लेकिन अब जनता उनके झूठे बहकावे में आने वाली नहीं।
Published on:
27 Sept 2018 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
