18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना: कनिका और भाजपा की हाईप्रोफाईल पार्टी पर अखिलेश ने कहा- यह मर्ज कहां तक जाएगा?

गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने व कई भाजपा दिग्गजों के उनके संपर्क में आने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 20, 2020

Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

लखनऊ. गायिका कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने व कई भाजपा दिग्गजों के उनके संपर्क में आने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के नियंत्रण की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है। राजधानी में मास्क और सैनीटाइजर भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। और सरकार के ओहदेदार पार्टियों में दावत उड़ा रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील के बावजूद हाल यह है कि एक प्राइवेट हाईप्रोफाइल रात्रि पार्टी में बालीवुड की एक गायिका को सुनने के लिए भाजपा के बड़े नेता, मंत्री तथा शीर्ष अधिकारी भी पहुंच गए। इनके भाजपा सरकार के शीर्ष नेतृत्व तक से सम्पर्क है। पार्टी में शामिल कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में कल्पना की जा सकती है कि यह मर्ज कहां तक जाएगा?

उन्होंने कहा कि बालीवुड गायिका जिस पार्टी में थी उसमें 100 से ज्यादा लोग थे। इसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, शीर्ष अधिकारी तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल थे। ऐसी कई हाई प्रोफाइल पार्टियों में कनिका कपूर गई थी। जाहिर है जिस कोरोना संकट की दुनिया भर में दहशत है उसके प्रति प्रदेश के जिम्मेदार लोगों का रवैया कितना निम्नस्तरीय और निंदनीय है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की गम्भीर स्थिति को देखते हुए सरकार को मेडिकल कालेज और सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली के लिए पर्याप्त फण्ड तत्काल जारी करना चाहिए। दवाइयां मुफ्त हों और दिहाड़ी मजदूरों को संकट काल तक रोजमर्रा का खर्च दिया जाना चाहिए। गरीब लोगों और रोज कुंआ खोदकर पानी पीने वालों के लिए शासन-प्रशासन द्वारा मुफ्त भोजन, इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए। सरकार को संक्रमण के टेस्ट सेंटर बढ़ाने चाहिए।