
Akhilesh Vande Express
लखनऊ. भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस पर हरी झंडी दिखाए जाने के एक दिन बाद ही ब्रेक लग गया। दरअसल लॉन्चिंग के एक दिन बाद ही तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद ट्रेन में सवार करीब 150 लोगों को दूसरी ट्रेन में बैठाकर दिल्ली रवाना किया गया। वहीं मौके पर पहुंचकर रेलवे के इंजीनियरों ने ट्रेन में तकनीकी समस्या को दूर किया और करीब दो घंटे बाद उसे भी रवाना किया गया। वहीं वाराणसी से दिल्ली लौटते समय शनिवार को भी यह ट्रेन रास्ते में रुक गयी। थोड़ी देर बार इसका संचालन किया गया। अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।
अखिलेश ने कहा यह-
उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वन्दे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद ट्रेन से धुआँ निकला, कोच में पावर फेलीयर हुआ, ब्रेक फँस गए और ट्रेन ही रुक गई। उन्होंने आगे लिखा कि वन्दे भारत एक्सप्रेस की कहानी देश के विकास की कहानी है: किसान आक्रोशित है, युवा बेरोज़गार है, सुरक्षा व्यवस्था नाकाम है और देश की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है।
प्रवक्ता ने दिया यह बयान-
देश की पहली इंजन रहित अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को वाराणसी से दिल्ली की ओर रवाना होने के समय टूंडला रेलवे स्टेशन के पास रुक गयी। इस पर रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता ने किसी तकनीकी समस्या जैसी वजह से किनारा करते हुए किसी पशु के गुजरने को ट्रेन के रुकने का वजह बताया। प्रवक्ता ने कहा कि संभवतः ट्रेन किसी पशु के रेलवे लाइन से गुजरने के कारण रुक गयी।
Published on:
17 Feb 2019 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
