
सुबह-सुबह गोमती रिवर फ्रंट पर अखिलेश यादव ने कुछ ऐसे की मस्ती, अचानक पहुंचे बच्चों को बीच और... देखें तस्वीरें
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को गोमतीनगर रिवर फ्रंट पर साइकिल चलाकर मॉर्निंग वॉक किया। यहां उन्होंने करीब एक घंटे तक साइकिलिंग की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलते देखा तो उन्होंने भी साइकिल छोड़ बल्ले को थाम लिया। बच्चों के बीच उन्होंने जमकर शॉट खेले और खूब इन्जॉय किया।
गौरतलब है कि अभी तक अखिलेश यादव अपने बेटे संग सरकारी बंगले में ही क्रिकेट खेल लेते थे। चुंकि उन्होंने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है और अब वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रुके हैं। इससे पहले भी वह शनिवार को बंगला खाली करने के बाद सीधे जनेश्वर मिश्र पहुंचे थे।
अखिलेश यादव ने कहा था कि अब घर में जगह नहीं है तो उन पार्कों में जाना पड़ेगा, जिन्हें सपा सरकार में बनवाया गया था। अखिलेश ने कहा कि कसरत करना उनकी पुरानी आदत है। इस बहाने वह लोगों से मुलाकात भी कर सकेंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखें- जब बच्चों के बीच क्रिकेट खेलने पहुंचे अखिलेश यादव...
Updated on:
03 Jun 2018 12:07 pm
Published on:
03 Jun 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
