9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश ने खाली किया सरकारी आवास, कुछ इस अंदाज में परिवार संग पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट हाउस

अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर जब पहुंचे राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी, बंगले की हालत देखकर रह गये सन्न...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 02, 2018

Akhilesh Yadav vacates sarkari bungalow

अखिलेश ने खाली किया सरकारी आवास, कुछ इस अंदाज में परिवार संग पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट हाउस

लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित बंगला खाली करने की मियाद शनिवार को पूरी हो गई। कुल चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने समय सीमा से पहले अपने-अपने बंगले खाली कर दिये। मायावती और एनडी तिवारी ही अभी तक अपने-अपने सरकारी बंगलों में डटे हैं। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जिन छह पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम पर सरकारी बंगले अलॉट थे, उनमें मुलायम सिंह यादव , अखिलेश यादव , राजनाथ सिंह , कल्याण सिंह , एनडी तिवारी और मायावती के नाम शामिल हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चार विक्रमादित्य मार्ग के बंगले को शनिवार को अधिकृत तौर पर पूरी तरह से खाली कर दिया। वे अपने परिवार सहित वीवीआईपी गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो गये हैं। माना जा रहा है कि कम से कम आठ जून तक वो इस वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ठहरेंगे। इस बीच सुशांत लोक सिटी में तकरीबन तीन-तीन करोड़ के दो बंगलों को मिलाकर एक विला तैयार की जा रही है। इसमें अखिलेश यादव शिफ्ट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें : शिक्षा, सुरक्षा और सेहत के बहाने सरकारी बंगले बचाने की कवायद

इटैलियन टाईल्स से लेकर ईटैलियन ग्लास तक लगे थे
इसके पहले अखिलेश के कीमती सामान सहारा शहर में शिफ्ट किये गये थे। अखिलेश ने अपने सरकारी आवास को मुख्यमंत्री रहते हुए बहुत मन से सजाया था। जिसमें इटैलियन टाईल्स से लेकर इटैलियन ग्लास तक लगे थे। सरकारी बंगले में बड़ी मात्रा में विदेशी पौधे भी लगाये गये थे।

बंगले की हालत देखकर दंग रह गया राज्य संपत्ति विभाग
शनिवार को जब अखिलेश यादव का बंगला खाली हुआ, तो राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी बंगले की हालत को देखकर दंग रह गये। इटैलियन मार्बल से करोड़ों की लागत से बना हुआ स्वमिंग पूल तहस-नहस था। बंगले से कीमती शीशे और इटैलियन मार्बल्स उखाड़े जा चुके थे। विदेशी पौधे भी गायब थे। इन सभी सामानों को सुशांत लेक सिटी स्थित अखिलेश यादव के बंगले में लगाया जाएगा। फिलहाल अखिलेश यादव 209 कमरे में ठहरे हैं, जहां उनके समर्थकों का जमावड़ा है।

देखें वीडियो