अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ वर्चस्ववादी ताकतें कथावाचन जैसे धार्मिक कार्यों में भी अपना एकाधिकार कायम रखना चाहती हैं और इसी प्रवृत्ति के कारण ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में न्याय की कमी है और वंचित वर्गों को लगातार अपमानित किया जा रहा है।
अखिलेश यादव मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इटावा की घटना दर्शाती है कि अब भी समाज में कुछ ताकतें जाति और वर्चस्व के नाम पर भेदभाव कर रही हैं। उन्होंने कहा, "अगर कोई सच्चा कृष्ण भक्त है और कथा सुनाना चाहता है, तो उसे रोका जाना उसके आत्मसम्मान और धार्मिक स्वतंत्रता का अपमान है।"
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कथावाचन जैसे पवित्र कार्य को कुछ वर्गों के विशेषाधिकार तक सीमित कर देने की कोशिश की जा रही है, जो न केवल संविधान के खिलाफ है बल्कि सामाजिक समरसता को भी चोट पहुंचाता है। उन्होंने पूछा कि जो लोग पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग से चढ़ावा और दान स्वीकार करते हैं, क्या वे सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करेंगे कि उनका चढ़ावा स्वीकार नहीं किया जाएगा?
उन्होंने कहा कि सरकार को संविधान की प्रस्तावना और बाबा साहब के विचारों के अनुरूप कार्य करना चाहिए, तभी सभी नागरिकों को सम्मान मिल सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए वर्ग के लोगों का योजनाबद्ध तरीके से हाशियाकरण किया जा रहा है।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने इटावा मामले के पीड़ित कथावाचकों को सम्मानित भी किया। उन्हें 21-21 हजार रुपये की राशि भेंट की गई और समाजवादी पार्टी की ओर से 51-51 हजार रुपये की मदद देने की घोषणा की गई। अखिलेश यादव ने अंत में कहा कि समाज में समानता और सम्मान के लिए लड़ाई जारी रहेगी और सपा हर उस व्यक्ति के साथ खड़ी है जो अन्याय का शिकार हुआ है।
Published on:
24 Jun 2025 04:47 pm