Video: अखिलेश यादव ने पूछा सवाल, सरकार ने सारस को आरिफ से क्यों किया दूर?
Arif Saras News: अखिलेश यादव ने कहा, "हम सब स्वीकार करते हैं लेकिन सारस का आरिफ से लगाव था। सरकार को क्या सूझा कि सारस को उठा ले गए? अगर उठा ले गए थे तो जिम्मेदारी सरकार और वन विभाग की बनती है उसकी सेवा करते। सारस चला गया। अगर गांव वाले उसे ना बचाते तो उसकी जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता?"