
शिक्षक भर्ती लाठीचार्ज पर अखिलेश का बयान, कहा नौकरी मांगने पर लाठी के वार से बहाया खून
लखनऊ. शुक्रवार को राजधानी में सहायक अध्यापक भर्ती मामले में कट ऑफ लिस्ट से हटाए गए अभ्यर्थियों ने विधानसभा का घेराव किया। सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने नारेबाजी की। यह प्रदर्शन इतना बढ़ गया कि अभ्यर्थियों की पुलिस ने नोकझोंक हुई और उनपर लाठीचार्ज किया गया। इसमें कुछ को गंभीर चोटें आई हैं, तो वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लेकिन अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि कट ऑफ लिस्ट 30 से 33 फीसदी पर जारी की जाए और साथ ही पूरे पद भरे जाएं।
नौकरी मांगने के वार से अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
अभ्यर्थियों पर कोई पहली बार लाठीचार्ज नहीं हुआ है। अपनी मांगों पर अड़े अभ्यर्थियों पर इस कदर लाठीचार्ज की गयी कि उनके खून तक बहने लगा। इस संबंध में समाजवादी पार्टी की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि नौकरी मांगने पर लाठी के वार से अभ्यर्थियों का खून बहाया गया है। अहंकारी और वादाखिलाफ सत्ता को इसका अंजाम भुगतना होगा। साथ ही कहा है कि समाजवादी पार्टी अभ्यर्थियों के साथ है।
Published on:
02 Nov 2018 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
