मैं चाहता हूं बीजेपी नोटबंदी जैसे फैसले ले
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता उनके विकास कार्यों, मोदी सरकार के काम व नोटबंदी तीनों मुददों के आधार पर वोट देगी। सीएम ने कहा कि नोटबंदी से जनता नाराज है। हम तो चाहते हैं कि बीजेपी इसी तरह के और फैसले ले। अपनी पार्टी में परिवार के झगड़े, टिकट वितरण और गठबंधन पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि मैंने अपनी राय नेता जी तक पहुंचा दी है। अभी कुछ भी फाइनल न माना जाए। मायावती द्वारा उन्हें हताश बताए जाने पर अखिलेश ने कहा कि हताश तो वह हैं, जो बार-बार टीवी पर आकर बताती हैं कि वह हताश नहीं हैं। वहीं कांग्रेस से गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि राजनीति में जो बीच के लोग हैं, उनसे कुछ बातें छिपी रहें तो अच्छा है। प्रदेश को सेक्युलर सरकार की जरूरत है। बीजेपी वाले बहुत समझदार हैं, पता नहीं कब उसमें भी सर्जिकल स्ट्राइक कर दें।