
अखिलेश यादव
लखनऊ. लोकसभा चुनाव २०१९ के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सबको चौंका दिया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस अपने आप में एेतिहासिक रहा, जो पांच साल सालों में नहीं देखने को मिला वह चुनाव के आखिरी दिन देखा गया। इस दौरान पीएम मोदी ने चुनाव को लेकर कई बातें कही। वहीं इस कॉन्फ्रेंस पर विपक्षी दलों की भी प्रतिक्रिया भी सामने आई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कॉन्फ्रेंस को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लगता है 'मन की बात' का अंतिम एपिसोड रेडियो की जगह टीवी पर प्रसारित हुआ है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘विकास’ पूछ रहा है: प्रधान जी की पहली प्रेस वार्ता देखी क्या? लगता है ‘मन की बात’ का अंतिम एपिसोड रेडियो की जगह TV पर प्रसारित हुआ है। बेचारे मीडिया वाले अपने प्रश्नों को लेकर बैठे ही रह गये ‘अनुशासित सिपाही’ मौन ही रहे।
इसी क्रम में लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के मुखिया शरद यादव ने बीजेपी की फेयरवेल प्रेस वार्ता करार दिया। उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि 5 सालों तक सत्ता में रहने के बाद पीएम मोदी मीडिया का सामना नहीं कर सके। ये सभी के मन में सवाल पैदा हो रहा है। अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी की शारिरिक भाषा बताती है कि उन्होंने हार स्वीकार कर ली है।
Published on:
18 May 2019 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
