29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘देश नारी का ये अपमान नहीं भूलेगा’…अखिलेश ने पहलवानों का वीडियो शेयर कर भाजपा पर बोला हमला

wrestlers protest: भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की झड़प का एक वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने भाजपा निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

May 28, 2023

wrestlers protest

wrestlers protest

wrestlers protest: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी के मुखिया अखिलेश यादव ने महिला पहलवानों का एक वीडियो शेयर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। ये वीडियो उस दौरान का है जब दिल्ली पुलिस और महिला पहलवानों के बीच झड़प हो रही थी। सपा प्रमुख ने कहा कि ‘देश नारी का ये अपमान नहीं भूलेगा’।

अखिलेश ने ट्वीट कर भाजपा पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “ सच्चे खिलाड़ियों का अपमान भाजपा की नकारात्मक राजनीति का खेल है। देश नारी का ये अपमान नहीं भूलेगा।”

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस देश के लिए मेडल लाने वाले पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की तरफ कूच कर रहे थे।दिल्ली पुलिस ने कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्रवाई की, लेकिन उनकी इस कार्रवाई पर कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इस दौरान महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटकर पुलिस बस में ले जाया गया। पुलिस का पहलवानों के साथ बर्ताव बिल्कुल भी मानवीय नहीं लग रहा था।

पहलवानों के समर्थन में उतरे राकेश टिकैत
वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और मल्लिकार्जुन खरगे और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा पर हमला बोला है। किसान नेता राकेश टिकैत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ।
राकेश टिकैत ने ट्वीट कहा, "पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार संसदीय मर्यादाओं की दुहाई देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है, लेकिन बेटियों की चीख आज हुक्मरानों को नहीं सुनाई दी। हमारी बेटियों को हिरासत से छोड़ने और न्याय मिलने तक किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहेंगे।"