
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर समाज में जहर घोलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विफल है। यह सरकार सिर्फ एनकाउंटर के नाम पर लोगों को डरा रही है। बुधवार को अखिलेश यादव ने भगवान महर्षि कश्यप और महाराजा निषाद राज गुहृय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं।
भगवान महर्षि कश्यप और महाराजा निषाद राज गुहृय की जयंती का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय में आयोजित किया गया था। इस दौरान अखिलेश यादव ने निषाद और कश्यप समाज के लोगों को जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भावी पीढ़ी के विकास और सम्मान के लिये सभी को आगे आना होगा। अखिलेश ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं।
योगी सरकार से हर वर्ग परेशान : अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। अब इसे जनता समझ चुकी है। यही कारण है कि हर जाति और धर्म के लोग जागरूक हो गये हैं। वह किसी के भी झांसे में नहीं आने वाले हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान हो गया है। उन्होंने कहा कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से गरीबों पर अत्याचार बढ़े हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। हर तरफ भय और अराजकता का माहौल है। एंबुलेंस और डायल 100 जैसी व्यवस्था भी बदहाल है।
अखिलेश यादव ने जनता से कर दी बड़ी अपील
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक के बाद एक बीजेपी पर तीखे जुबानी हमले किये। उन्होंने कहा कि वोट ही लोकतंत्र की असली ताकत है और जनता का फैसला क्या है गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव परिणाम से सबके सामने है। अखिलेश ने अपील करते हुए कहा कि जनता उपचुनाव की तरह लोकसभा में भाजपा को सबक सिखाये। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग मांग करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव ईवीएम नहीं बैलेट से करवाये जायें।
Published on:
06 Apr 2018 08:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
