27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश बोले- एनकाउंटर के नाम पर लोगों को डरा रही है सरकार, लोगों से कर दी बड़ी अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर समाज में जहर घोलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Apr 06, 2018

Akhilesh Yadav targets bjp

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर समाज में जहर घोलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार विफल है। यह सरकार सिर्फ एनकाउंटर के नाम पर लोगों को डरा रही है। बुधवार को अखिलेश यादव ने भगवान महर्षि कश्यप और महाराजा निषाद राज गुहृय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ये बातें कहीं।

भगवान महर्षि कश्यप और महाराजा निषाद राज गुहृय की जयंती का कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय में आयोजित किया गया था। इस दौरान अखिलेश यादव ने निषाद और कश्यप समाज के लोगों को जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भावी पीढ़ी के विकास और सम्मान के लिये सभी को आगे आना होगा। अखिलेश ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं।

यह भी पढ़ें : बड़ा खुलासा! कांग्रेस ने कराई अखिलेश और शिवपाल में सुलह, फोकस 2019 पर

योगी सरकार से हर वर्ग परेशान : अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। अब इसे जनता समझ चुकी है। यही कारण है कि हर जाति और धर्म के लोग जागरूक हो गये हैं। वह किसी के भी झांसे में नहीं आने वाले हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान हो गया है। उन्होंने कहा कि सूबे में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से गरीबों पर अत्याचार बढ़े हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। हर तरफ भय और अराजकता का माहौल है। एंबुलेंस और डायल 100 जैसी व्यवस्था भी बदहाल है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश समेत ये 12 नेता हो रहे हैं रिटायर, जानें- विधान परिषद का पूरा सियासी गणित

अखिलेश यादव ने जनता से कर दी बड़ी अपील
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक के बाद एक बीजेपी पर तीखे जुबानी हमले किये। उन्होंने कहा कि वोट ही लोकतंत्र की असली ताकत है और जनता का फैसला क्या है गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनाव परिणाम से सबके सामने है। अखिलेश ने अपील करते हुए कहा कि जनता उपचुनाव की तरह लोकसभा में भाजपा को सबक सिखाये। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग मांग करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव ईवीएम नहीं बैलेट से करवाये जायें।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019 : यूपी में महागठबंधन को तैयार सपा-बसपा, सरकार में सहयोगी ही बढ़ा रहे भाजपा की मुश्किलें