
akhilesh yadav
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पेंशन योजना को बंद किये जाने पर उन्होंने भाजपा सरकार को गरीबों का विरोधी बताया है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलते हुए उसे अमीरों का लाभ चाहने वाली सरकार बताया है।
ट्वीटर पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने ट्वीटर पर लिखा है - ' आज दुनिया में जिस BI (बेसिक इनकम) को ग़रीबों-बेसहारों का हक़ माना जा रहा है और सामाजिक-सुरक्षा का मानदंड भी, उसी भावना से ही हमने ‘समाजवादी पेंशन योजना’ शुरू की थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बंद करके साबित कर दिया है कि वो केवल अमीरों का लाभ चाहती है, गरीबों का कल्याण नहीं। '
अख़बार की खबर का हवाला
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी अखबार की खबर भी पोस्ट की है। इस खबर में बेसिक इनकम और सामाजिक न्याय से जुड़ी एक रिपोर्ट दिखाई गई है। दरअसल उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार के समय में समाजवादी पेंशन योजना शुरू हुई थी जिसे वर्तमान योगी आदित्यनाथ सरकार ने सत्ता में आने के बाद रोक दिया है।
Updated on:
06 Jul 2018 12:39 pm
Published on:
06 Jul 2018 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
