
Samajwadi sent team to meet arrested Allahabad students leaders
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के दौरान सुबह से ही ईवीएम मशीनों की खराबी से जुडी सूचनाओं पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मशीनों की जल्द ठीक करने की मांग की है। अखिलेश यादव ने उपचुनाव में मशीनों की खराबी को लेकर दो ट्वीट किये हैं। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा है - ' शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए।' इस ट्वीट के साथ अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी तबस्सुम हसन का वह शिकायती पत्र भी शेयर किया है, जिसे चुनाव आयोग को भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।
वोटिंग की अपील
कुछ देर बाद कैराना उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है - ' उप चुनाव में जगह-जगह से EVM मशीन के ख़राब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए ज़रूर जाएँ और अपना कर्तव्य निभाएँ। '
सुबह से ही मशीनें ख़राब होने की शिकायत
दरअसल सुबह से ही कैराना और नूरपूर में हो रहे उपचुनाव के दौरान सुबह से ईवीएम मशीनों के ख़राब होने की खबरें सामने आ रही हैं। विपक्षी दलों ने कई जगह पर उनके प्रत्याशियों को रोके जाने का भी आरोप लगाया है । सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हार के डर से भारतीय जनता पार्टी सत्ता की मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है ।
Published on:
28 May 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
