वहीं मंगलवार को अक्षय कुमार ने गाने के एक सीक्वल की शूटिंग गोमती नगर स्थित अंबेडकर पार्क में की। इस गाने में अक्की और हुमा मौसम को एंजॉय करते हुए नजर आए। हालांकि, कई बार बारिश ने गाने की शूटिंग में रुकावट डाली। इस दौरान एक्टर्स ने अपनी वैनिटी वैन में जाने के बजाय पार्क का नजारा लेना बेहतर समझा। ब्रेक के दौरान हुमा और अक्षय बातचीत करते नजर आए।