22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बड़े पर्दे पर दिखेगा अक्षय का लखनऊ में किया गया ‘इश्क का इजहार’

सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।  इंटरनेट पर इस ट्रेलर के काफी चर्चे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Dec 19, 2016

akshay

akshay

लखनऊ.
सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इंटरनेट पर इस ट्रेलर के काफी चर्चे हैं। अक्षय की इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीद है। वैसे भी यह साल उनके लिए बड़ा शानदार रहा है। उन्होंने इस साल जिस भी फिल्म को हाथ में लिया उन्हें सफलता ही हाथ लगी। कुछ इसी तरह की उम्मीद उन्हें नए साल से भी है।


लखनऊ में हुई है शूटिंग


फिल्म में अक्षय का लुक भी चर्चित हो रहा है। फिल्म में अक्षय वकील का किरदार निभाते नजर आएंगे। अक्षय ने जॉली एलएलबी 2 का दूसरा आधिकारिक पोस्टर शेयर किया है।खास बात यह है कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में हुई है। इसमें कोर्टरूम के सीन छतर मंजिल में शूट हुआ है। वहीं अंबेडकर पार्क और हजरतगंज में भी इसकी शूटिंग हुई। फिल्म के एक गाने में लखनऊ के चारबाग स्टेशन का भी सीन है जिसमें अक्षय इजहार-ए-मोहब्बत करते नजर आएंगे।


फिल्म में अन्नू कपूर भी अहम भूमिका में हैं। सुभाष कपूर लिखित और निर्देशित 'जॉली एलएलबी 2' 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अरशद वारसी और बमन ईरानी मुख्य किरदारों में नजर आए थे। ये फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।


फिल्म का ट्रेलर

ये भी पढ़ें

image