
एकेटीयू ने स्थिगित की सेमेस्टर परिक्षाएं, बंद रहेगा कॉलेज
लखनऊ. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में आगामी 19 और 20 दिसंबर को होने वाली सेमेस्टर की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दिया हैं। जल्द ही इनकी अगली तिथि जारी कर दी जाएगी। विश्व विद्यालय प्रशासन ने बुधवार देर रात यह निर्णय लेते हुए अपनी वेबसाइट पर इसकी सूचना अधिकारिक तौर पर जारी कर दी है। साथ ही केंद्रों को भी सूचित कर दिया गया है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि सभी छात्रों को भी मेसेज के द्वारा इसकी सूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि अपरिहार्य कारणों से दो दिन के पेपर स्थगित किए गए हैं। वर्तमान में विवि की बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क आदि कोर्स की परीक्षा प्रदेश के 119 केंद्र पर चल रही हैं। वहीं मुख्य सचिव आरके तिवारी के आदेश पर दोनों दिन होने वाले यूपी बोर्ड के प्रयोगात्मक परीक्षा कार्यक्रम भी टाल दिए गए हैं। इनके लिए नया कार्यक्रम जारी होगा
लविवि समेत दो दिन बंद रहेंगे प्रदेशभर के स्कूल
बढ़ती ठंड और नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को संभावित प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ के सभी शैक्षिक संस्थानों को गुरुवार से दो दिन के लिए बंद कर दिया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबंद्ध महाविद्यालय भी बंद रहेंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में पूर्व घोषित परीक्षाएं ही होंगी। एकेटीयू को दो दिन बंद कर दिया गया है। वहीं प्रदेश सरकार ने 19 व 20 दिसंबर (गुरुवार और शुक्रवार) को प्रदेश में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया हैै। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी है।
Updated on:
19 Dec 2019 07:35 am
Published on:
19 Dec 2019 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
