scriptAKTU ने बीटेक सीट आवंटन का जारी किया रिजल्ट, पढ़ें UP एजुकेशन अपडेट्स | AKTU released result of B.Tech seat allotment, read UP education updat | Patrika News
लखनऊ

AKTU ने बीटेक सीट आवंटन का जारी किया रिजल्ट, पढ़ें UP एजुकेशन अपडेट्स

AKTU ने बीटेक में एडमिशन के लिए पहले राउंड के सीट आवंटन के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं अगले शैक्षणिक सत्र से यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी में बीटेक की भी पढ़ाई होगी, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

लखनऊSep 19, 2023 / 11:56 am

Riya Chaube

untitled_design.jpg
अब तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुके अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने बीटेक सीटों की आवंटन प्रक्रिया का आगाज किया है। AKTU ने बीटेक में एडमिशन के लिए पहले राउंड के सीट आवंटन के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वहीं अगले शैक्षणिक सत्र से यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी में बीटेक की भी पढ़ाई होगी, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी में बीटेक की शुरुआत
यूपी स्टेट यूनिवर्सिटी (AKTU) ने कुछ दिनों पहले बीटेक की सीट आवंटन प्रक्रिया का रिजल्ट जारी किया है। इससे आगामी शैक्षणिक सत्र से छात्र अपनी तकनीकी शिक्षा की शुरुआत कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी ने इसके लिए तैयारियां की हैं और बीटेक कंप्यूटर साइंस जैसे कई ब्रांचों को चलाने की योजना बना रही है।
पटना यूनिवर्सिटी की एमएड और एलएलएम की मेरिट लिस्ट
इसी समय पटना यूनिवर्सिटी ने एमएड और एलएलएम के छात्रों के लिए भी दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के तहत एमएड के 20 सीटों और एलएलएम के 50 सीटों पर छात्रों को दाखिले मिलेंगे। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू होगी, जिसके लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट pup.ac.in पर जा सकते हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बदलाव
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने भी यूजी और पीजी दाखिले की प्रक्रिया जारी की है। इस बार हाॅस्टल अलाॅटमेंट प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, जिससे छात्रों को हाॅस्टर अलाॅट करने के लिए मेरिट के आधार पर आवेदन करना होगा।

नीट पीजी काउंसलिंग 2023 की ताजगी
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने अभी हाल ही में नीट पीजी 2023 के तीसरे राउंड के सीट आवंटन परिणाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन छात्रों को उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Hindi News / Lucknow / AKTU ने बीटेक सीट आवंटन का जारी किया रिजल्ट, पढ़ें UP एजुकेशन अपडेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो