डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इस बार जिस स्टूडेंट की अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम होगी, उनका एडमिट कार्ड नहीं जारी होगा। ऐसे में वह विद्यार्थी एग्जाम में नहीं बैठ सकेगा। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बुधवार को सभी कॉलेजों को सर्कुलर जारी कर दिया गया। वहीं कॉलेजों से ऐसे विद्यार्थियों की सूची मांगी गई है, जिनकी अटेंडेंस कम है।