20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Alert: यूपी के इन जिलों में आज आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी

UP Weather Alert: पूरे यूपी में आने वाले 2 से 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश के इन जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

May 27, 2023

Up weather alert

UP Weather Alert: लगातार पिछले कई दिनों से यूपी समेत उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश के साथ साथ ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम ठंडा हो गया है। अभी कुछ दिन पहले तक प्रदेश में भीषण गर्मी देखने को मिल रही थी। एक तरफ चिलचिलाती धूप तो दूसरी तरफ बढ़ता तापमान रोज नए नए रिकार्ड बना रहा था। इसी बीच इस तरह की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे पूरे प्रदेश समेत उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि मौसम में यह सुहाना बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से हुआ है। बारिश और तेज हवाएं चलने से तापमान में करीब 5 से 6 डिग्री की गिरावट आई है। वही आने वाले 2 से 3 दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक दानिश ने क्या बताया
लखनऊ में बीते दिन सुबह सुबह झमाझम बारिश हुई। बारिश की बूंदों ने जहां आम आदमी को राहत पहुंचाई वही ठंडी हवा चलने से राजधानी के तापमान में 6.8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज यानी शनिवार को पूरे प्रदेश में 50 से 60 किलोमिओटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं और गरज के साथ मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। लखनऊ के आंचलिक मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पिछले दो दिनों में सुल्तानपुर और चुर्क में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। वही आज यानि शनिवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में आज आंधी के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही किसी तरह का नुकसान न हो इसके लिए लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। वैज्ञानिक दानिश ने बताया कि शनिवार को यूपी के 16 जिलों में भीषण आंधी और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट
आगरा, अलीगढ़, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, जीबी नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात , कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली में गरज के साथ बारिश और आसमानी बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी।