
Uttar Pradesh Municipal Corporation
Meteorological Department Yellow Alert : IMD ने देर शाम कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो पूरे देश में जुलाई में मानसून सामान्य रहने की संभावना है और पूरे महीने तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
Storm Pre Monsoon: शहर में हुआ जलभराव
लखनऊ में हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में हुआ जलभराव साथ ही बारिश से कई इलाकों में लगा भीषण जाम। लखनऊ में रुक-रुककर हो रही बारिश, कहीं तेज तो कही हल्की बारिश है। लेकिन अलीगंज आंचलिक विज्ञान केंद्र के सामने जलभराव, केशव नगर, खदरा, त्रिवेणी नगर में भरा पानी। जिसकी वजह से लोगो को हो रही परेशानी।
Warning Pre Monsoon: मौसम विभाग ने सभी को अलर्ट रहने की दी चेतावनी
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट,विभाग ने सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की ,कच्चे निर्माण या दीवार की शरण न लेने की अपील, मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया।
पूर्वांचल पर मानसून होगा मेहरबान
उत्तर प्रदेश में में मानसून सक्रिय हो चुका है। बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। यूपी में 6 जुलाई तक अच्छी बारिश होगी। आंचलिक विज्ञान केंद्र के अनुसार अब पूर्वांचल पर ज्यादा मेहरबान रहेगा मानसून। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून सक्रिय। 24 घंटों से कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश।
Monsoon Alert :येलो अलर्ट भारी बारिश की चेतावनी
बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अमरोहा, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम यूपी के भी कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, कौशांबी, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, आजमगढ़ में भी बारिश की संभावना जताई है।
Published on:
01 Jul 2023 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
