
15 मई तक बंद रहेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन क्लासेज पर भी रोक
लखनऊ. Higher Education Institutions Closed. योगी सरकार ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद करने का फैसला किया है। शिक्षकों और कर्मचारियों के संस्थान में आने पर भी रोक है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार ने राज्य के सभी निजी, राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक को निर्देश देते हुए कहा गया है कि उच्च शिक्षा विभाग के आधीन किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान और राज्य/निजी विश्वविद्यालयों के साथ महाविद्यालय भी 15 मई तक भौतिक रूप से बंद रहेंगे। शासन के आदेश के अनुसार, इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं होगी। इससे पहले छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
352 मरीजों ने गंवाई जान
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 25,858 मामले सामने आए हैं। संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर अब 13,68,183 हो चुकी है। जबकि 352 मरीजों को इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है। इसे मिलाकर अभी तक राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 13,798 हो गई है। इसके अलावा, प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 2,72,568 है।
Published on:
05 May 2021 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
