ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का निधन हो गया है। पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष की तबीयत पिछले काफी समय से खराब थी। इलाज के लिए उन्हें रायबरेली से लखनऊ लाया गया था। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे उन्होंने लखनऊ स्थित इस्लामी शिक्षण संस्थान नदवतुल उलमा (नदवा) में 93 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली।