24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो: लखनऊ में श्रीरामचरितमानस की जलाई प्रतियां, स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में आया OBC सामाज

OBC महासभा के लोगों ने श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाई। दूसरी तरफ अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 29, 2023

अखिल भारतीय हिंदू  महासभा कराई FIR

अखिल भारतीय हिंदू महासभा कराई FIR

लखनऊ में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के सदस्यों ने रामचरित मानस की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज किया। साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को समर्थन दिया। लखनऊ के वृंदावन योजना में अंबेडकर पार्क के गेट पर इकट्ठा हुए। श्रीरामचरित मानस की कुछ चौपाइयों का विरोध किया ।

श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को बाहर करने की मांग

ओबीसी महासभा ने कहा, "श्रीरामचरितमानस में नारी शक्ति, शूद्र, दलित समाज और ओबीसी समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां हैं। हम लोग इन टिप्पणियों को श्रीरामचरितमानस से निकलवाना चाहते हैं। जब तक सभी टिप्पणियां नहीं निकाली जाएंगी, हम सभी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे। जगह - जगह विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।”

यह भी पढ़ें: रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वालों पर की, संतों ने इनाम की घोषणा

उन्होंने आगे कहा, "जब दुनिया चांद पर जा रही है और आगे बढ़ रही है तो कुछ लोग 85% समाज को पीछे ले जाना चाह रहा है। ऐसे 15% लोग हैं। कई सदियों से वो पीछे लेकर जा रहा है। इस ग्रंथ में सर्व समाज को मूर्ख बनाया गया है।"

अखिल भारतीय हिंदू महासभा कराई FIR

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, “चंद लोग श्रीरामचरितमानस की प्रतियां जलाकर खुश हो रहे हैं। कल मैं इन सभी के खिलाफ FIR कराऊंगा।”

यह भी पढ़ें: जीआईएस-2023: संतों के नाम पर रखे जाएंगे पंडालों के नाम