13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की अर्थव्यस्था की रीढ़ है वैश्य समाज – गिरीश सांघी

उत्तर प्रदेश के विकास में सबसे ज्यादा गति देता है 6 करोड़ आबादी वाला वैश्य समाज । आने वाले समय मे राजनीति में अधिक सक्रियता सुनिश्चित करेगा वैश्य समाज - सुधीर एस हलवासिया

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 24, 2022

देश की अर्थव्यस्था की रीढ़ है वैश्य समाज - गिरीश सांघी

देश की अर्थव्यस्था की रीढ़ है वैश्य समाज - गिरीश सांघी

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अग्रसेन विद्यालय, मोती नगर में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर गिरीश कुमार संघी एवं राष्ट्रीय महामंत्री एवं हरियाणा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल , उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा , उ.प्र. सरकार के राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु , व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ गिरीश सांघी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है वैश्य समाज जो कि सरकार और देश को चलाने में अपना सबसे अहम योगदान दे रहा है । उन्होंने कहा कि देश में हमारा समाज अनेक घटकों में विभाजित है और करीब 350 से अधिक घटक है। हमें इन सभी घटकों को एक मंच पर लाने की जरूरत है। एक मंच पर लाने के लिये हमें अपने समाज के निचले और गरीब तबकों को भी जोड़ना होगा। इससे हमारी ताकत में इजाफा होगा। डॉक्टर संघी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि कोई हमारे पर उगंली ने उठा सके।

इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने महिलाओं को अधिक से अधिक जागृत करने की सलाह देते हुये कहा कि वे बच्चों को अच्छे संस्कार दें। राष्ट्रीय महामंत्री एवं हरियाणा के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया सहित सभी पदाधिकारियों को समाज के प्रति कार्य करने के लिये शपथ दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में हमारे समाज का हर क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान है। प्रदेश में वैश्य समाज की छह करोड़ से अधिक आबादी है।

राजनीति के क्षेत्र में अभी काफी पिछड़ा हुआ हैं। आबादी के हिसाब से हमारे समाज के लोगों को राजनीति में प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश की राजनीति में भागीदारी हासिल करने के लिये हमारे युवाओं को बूथ स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता हैं। इस लक्ष्य को जल्द ही हासिल किया जा सकता हैं। श्री हलवासिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिया कि वे इस अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक और उसके अगले 10 हजार से अधिक लोगों की एक रैली आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज समाज के प्रति शपथ ली है कि वह न रुकेंगे, न थकेंगे, न झुकेंगे।