16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे यूपी में बन रहा है। यह 602 किमी लंबा होगा। यह वाराणसी के रास्ते मेरठ और प्रयागराज के बीच कई जिलों से होकर गुजरेगा। इसकी लागत 36230 करोड़ आएगी।

2 min read
Google source verification
ganga_expressway.jpg

Ganga Expressway

लखनऊ. (पत्रिका न्यूज नेटवर्क). यूपी में देश का सबसे बड़ा गंगा एक्सप्रेसवे (ganga expressway) बन रहा है। गंगा एक्सप्रेसवे 602 किलोमीटर लंबा होगा। गंगा एक्सप्रेसवे वाराणसी के रास्ते मेरठ और प्रयागराज (Meerut to Prayagraj Ganga expressway) के बीच कई जिलों से होकर गुजरेगा। गंगा एक्सप्रेसवे पर नवंबर 2021 से काम शुरू हो जाएगा और 2025 तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की कुल लागत 36,230 करोड़ रुपए आंकी गई है। जिसमें 19,700 करोड़ रुपए सिविल कार्यों पर खर्च होंगे। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अब 92.20 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। सिक्स लेन के गंगा एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप भी बनेगी। एक्सप्रेसवे के रास्ते में पडऩे वाली गंगा नदी पर एक किलोमीटर का पुल और रामगंगा पर 720 मीटर का पुल बनेगा। इसके लिए अदानी रोड ट्रांसपोर्ट, अशोका बिल्डकॉन, वेल्सपन इंटरप्राइजेज और इरकान इंटरनेशनल जैसी कंपनियां अपनी बिड डाल चुकी हैं।

गंगा एक्सप्रेसवे कहां से कहां तक
गंगा एक्सप्रेस वे वाराणसी के रास्ते मेरठ और प्रयागराज के बीच कई जिलों से होकर गुजरेगा। गंगा एक्सप्रेसवे के रूट में मेरठ, ज्योतिबा फुले नगर, हापुड़, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिले आएंगे। गंगा एक्सप्रेसवे के बन जाने पर लखनऊ से मेरठ की दूरी 5 घंटे की रह जाएगी।

गंगा एक्सप्रेसवे में कौन-कौन से गांव आएंगे
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ-बुलंदशहर हाईवे (एनएच 334) पर मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज में जूड़ाप़ुर दांदू में एनएच-19 में मिलेगा। बदायूं की बिसौली, सदर, दातागंज और बिल्सी तहसील के 84 गांवों से यह होकर गुजरेगा।

गंगा एक्सप्रेसवे से 20 हजार को रोजगार
गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर बनेंगे। एक्सप्रेसवे के नजदीक उद्योग लगेंगे। इससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। हाइवे कि किनारे शिक्षण संस्थाएं, कृषि आधारित उद्योग बनेंगे। इससे राजधानी एवं राष्ट्रीय राजधानी दोनों जुड़ेगी। यह एक्सप्रेस-वे हैंडलूम उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों, कोल्ड स्टोरेज, भंडारण गृह, मंडी तथा दुग्ध आधारित उद्योगों आदि की स्थापना हेतु एक उत्प्रेरक के रूप में सहायक होगा।

गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड 120 किमी
गंगा एक्सप्रेस पर वाहनों की स्पीड 120 किमी प्रति होगी। एक्सप्रेसवे पर 9 जन सुविधा परिसर, दो मुख्य टोल प्लाजा (मेरठ और प्रयागराज) और 15 रैंप टोल प्लाजा बनेंगे। गंगा नदी पर लगभग 960 मीटर और रामगंगा नदी पर लगभग 720 मीटर लंबाई के दीर्घ पुल तथा शाहजहांपुर के समीप हवाई पट्टी बनेगी।

यूपी में कितने एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे के अलावा यूपी में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे हैं।