
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सचिव बेसिक शिक्षा को जारी किया नोटिस
लखनऊ. सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में नोटिस जारी करते हुए बचे हुए 22211 पदों पर चयनिय अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश दिया है। साथ ही आदेश का पालन कर हलफनामा दाखिल करने या हाजिर होने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने 22 अक्टूबर, 2019 के आदेश की अवहेलना को प्रथम दृष्टया अवमानना माना है। यह आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने रेखा शाक्या और अन्य की अवमानना याचिका पर दिया है। याचिका की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी।
Published on:
25 Jan 2021 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
