
Aluminium Price and Rate
लखनऊ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक, शनिवार 11 सितंबर को Aluminium Price प्रति किलोग्राम 230.95 रुपये है। इससे पहले शुक्रवार को Aluminium Price 1.11 प्रतिशत बढ़त के साथ 224.15 रुपये प्रति किलोग्राम था। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग पर व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों को समर्थन मिला है। एल्युमिनियम का ग्लोबल प्राइस रिकॉर्ड भी हाई पर है।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि एल्युमिनियम की मांग बढ़ रही है, दूसरी तरफ सप्लाई घटी है जिससे इसकी कीमतें बढ़ी हैं और आगे भी कीमतों में बढ़त दिखेगी जिसका कंपनी के फायदा होगा। एल्युमिनियम का दाम 490 डॉलर (36,027.79 रुपये) जाने की उम्मीद है।
सितंबर में Aluminium Price
01 सितंबर- 212 रुपये प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 213 रुपये प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 218 रुपये प्रति किलोग्राम
04- सितंबर- 216 रुपये प्रति किलोग्राम
05 सितंबर- 218 रुपये प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 220 रुपये प्रति किलोग्राम
07 सितंबर- 220 रुपये प्रति किलोग्राम
08 सितंबर- 220 रुपये प्रति किलोग्राम
09 सितंबर- 224.15 रुपये प्रति किलोग्राम
Published on:
11 Sept 2021 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
