6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aluminium Rate and Price: मजबूत मांग के साथ इस हफ्ते भी बढ़े एल्युमिनियम के दाम, जानें आज के Aluminium Rate

Aluminium Rate Aluminium Price Aluminium Rate and Price 13 September- मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार सोमवार 13 सितंबर को Aluminium Price प्रति किलोग्राम 234.95 रुपये है। इससे पहले रविवार को Aluminium Price 230.95 रुपये प्रति किलोग्राम था।

less than 1 minute read
Google source verification
Aluminium Rate and Price

Aluminium Rate and Price

लखनऊ. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार सोमवार 13 सितंबर को Aluminium Price प्रति किलोग्राम 234.95 रुपये है। इससे पहले रविवार को Aluminium Price 230.95 रुपये प्रति किलोग्राम था। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग पर व्यापारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा बाजार में एल्युमीनियम कीमतों को समर्थन मिला है। 10 साल के शिखर पर पहुंचने के बाद, मजबूत मांग और आपूर्ति की चिंताओं के कारण एल्युमीनियम की कीमत अल्पावधि में उच्च स्तर पर शासन कर सकती हैं। इससे विश्लेषकों और रेटिंग फर्मों ने साल की मौजूदा छमाही के दौरान धातु के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है। कीमतों में तेजी को देखते हुए कुछ रेटिंग फर्मों और विश्लेषकों ने इस धातु के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की है।

सितंबर में Aluminium Price

01 सितंबर- 212 रुपये प्रति किलोग्राम
02 सितंबर- 213 रुपये प्रति किलोग्राम
03 सितंबर- 218 रुपये प्रति किलोग्राम
04- सितंबर- 216 रुपये प्रति किलोग्राम
05 सितंबर- 218 रुपये प्रति किलोग्राम
06 सितंबर- 220 रुपये प्रति किलोग्राम
07 सितंबर- 220 रुपये प्रति किलोग्राम
08 सितंबर- 220 रुपये प्रति किलोग्राम
09 सितंबर- 224.15 रुपये प्रति किलोग्राम
10 सितंबर- 224.20 रुपये प्रति किलोग्राम
11 सितंबर- 230.95 रुपये प्रति किलोग्राम

ये भी पढ़ें: Aluminium Price and Rate: एल्युमिनियम का ग्लोबल प्राइस रिकॉर्ड हाई, जानें आज के Aluminium Price

ये भी पढ़ें: Aluminium Price and Rate- घरेलू हाजिर बाजार में एल्युमिनियम के दाम में बदलाव, जानें आज के Aluminium Price