लखनऊ. 21 नवंबर की सुबह मुलायम परिवार के लिए सुकून भरी रही। काफी दिनों बाद शुभचिंतकों सहित पूरा यादव कुनबा एक मंच पर नजर आया। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ ही छह साल का वनवास 25 दिनों में खत्म करने वाले रामगोपाल भी मंचासीन नजर आये। इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी के रजत जयंती समारोह से दूरी बनाने वाले उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री आजम खान भी मौजूद रहे। देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर सांसद डिंपल यादव संग जयाप्रदा भी मौजूद रहीं, लेकिन मुलायम के दिल में जगह रखने वाले अमर सिंह समारोह से नदारद थे। सूत्रों की मानें तो जहां रामगोपाल यादव मुलायम के बुलावे पर समारोह में पहुंचे थे, वहीं अमर सिंह को कार्यक्रम का न्यौता भी नहीं भेजा गया।