14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMAZON पर ऑर्डर करते थे महंगे आईफोन, फिर साबुन रखकर पैकेट करते थे वापस, दो करोड़ का हैरान करने वाला फ्राड

AMAZON कंपनी से हैरान करने वाला फ्राड...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Apr 03, 2019

Amazon fraud case in india

AMAZON कंपनी से बुक कराते थे महंगे आईफोन, फिर साबुन रखकर कर देते थे वापस, दो करोड़ का हैरान करने वाला फ्राड

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ठगी के इस मामले का खुलासा करते हुए साइबर क्राइम सेल और पुलिस की टीम ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी शातिर आरोपियों ने अमेजन कंपनी को दो करोड़ की कीमत के आई फोन एक्स और वन प्लस 6 टी के मोबाइल का चूना लगाया है। हजरतगंज पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इऩ सभी आरोपियों को मंगलवार को लखनऊ की नवल किशोर रोड से गिरफ्तार किया है।


फर्जी आईडी बनाकर करते थे शॉपिंग

दरअसल पकड़ गए इन सभी आरोपियों ने अमेजन शॉपिग वेबसाइट पर शॉपिंग के लिए फर्जी आईडी बना रखी थी। कंपनी की तरफ से दिल्ली निवासी वकील जितेंद्र सैनी ने बीते सोमवार को ही हजरतगंज कोतवाली में यह केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने टीम बनाकर इस केस का खुलासा किया। सीओ के मुताबिक पकड़े गए आरोपी धारा सिंह, राजकुमार मीना और प्रहलाद सिंह राजस्थान में जयपुर के रहने वाले हैं।


खरीदते थे महंगे मोबाइल

पुलिस के मुताबिक जब भी कोई ग्राहक अमेजन से कोई ऑर्डर बुक करता था तो यह लोग डिलीवरी होते ही पैकेट से प्रोडक्ट हटाकर उसे लौटाने का खेल करते थे। बीते लगभग दो साल से यह लोग इस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहे थे। यह लोग फर्जी आईडी पर सिमकार्ड लेकर एक ई-मेल बनाते थे और फिर ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अमेजन साइट पर अपने फर्जी नाम से रजिस्ट्रेशन कराकर ऑर्डर लेते थे। ये लोग इतने शातिर हैं कि साइट पर जो आई फोन एक्स और वन प्लस 6 टी मोबाइल जैसे सबसे महंगे फोन ही ऑर्डर देते थे।


ओरिजनल सामान निकालकर रख देते थे साबुन

कंपनी की तरफ से जब डिलीवर होने पर ये लोग रास्ते में ही कहीं रोककर डिलिवरी ब्वॉय को बातों में फंसा लेते थे। फिर कंपनी की तरफ से आने वाले पॉसवर्ड का इंतजार कराने के बहाने यह लोग ओरिजनल प्रोडक्ट अंदर से निकालकर उसमें साबुन रखकर पैकेट फिर से बंद कर देते था। फिर कंपनी की तरफ से पासवर्ड न आने की बात कहकर शातिर ऑर्डर को वापस कर देते थे। फिर यह पैकेट वापस कंपनी के डिलीवरी स्टेशन पर चला जा ता था। उसे बाद ये लोग अपना ऑर्डर कैंसिल करके कंपनी से मोबाइल फोन की पूरी कीमत भी वापस ले लेते थे। वहीं डिलीवरी स्टेशन पर कंपनी को पैकेट से साबुन की टिकिया मिलती थी। जिसकी कई शिकायतों के बाद जांच शुरू हुई। जांच टीम ने डिलीवरी बॉय से पूछताछ के बाद इस पूरे मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इन शातिर ठगों के पास से आईफोन और वन प्लस कंपनी के 21 मोबाइल फोन समेत काफी सामान बरामद किया है। इसके साथ ही इन लोगों के पास से राजस्थान की एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार भी बरामद हुई है।