24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘अंबिका’ बना आमों का राजा, नंबर एक पर रहा ये लाल आम

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित आम महोत्सव को लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इस महोत्सव में आमों की 42 कैटेगिरी के 725 आमों के बीच कॉम्पटीशन कराया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Mishra

Jun 26, 2016

लखनऊ. लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित आम महोत्सव को लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं। इस महोत्सव में आमों की 42 कैटेगिरी के 725 आमों के बीच कॉम्पटीशन कराया गया है। जिसमें अंबिका आम को पहला स्थान मिला है। इस आम की खास बात ये है कि ये आम देखने में लाल रंग का है। साथ ही ये खाने में भी काफी स्वादिष्ट है। महोत्सव में इस अंबिका आम को देखने के लिए काफी हुजूम उमड़ रहा है।

इस महोत्सव में प्रदेश भर से लगभग एक हजार आम उत्पादकों ने भाग लिया है। इस मोहत्सव के दौरान
42 किस्में के 725 आमों में मुकाबला हुआ। इनमें से विजेता चुनने के लिए फैजाबाद विश्वविद्यालय, कानपुर विश्वविद्यालय और केन्द्रीय बागवानी संस्थान, रहमान खेड़ा के वैज्ञानिकों का एक निर्णायक मंडल बनाया गया था जिसने अंबिका को पहले स्थान दिया है।

इस महोत्सव में
40 स्टॉल लगाए गए हैं।
जहां पर आम उत्पादकों द्वारा आम से बनी वस्तुओं को महोत्सव में आने वाले लोग भी खरीद सकेंगे। आम से बने पकवान, आम की चटनी, आमरस, अचार, आम पना, हींग का अचार समेत करीब 10 उत्पाद भी महोत्सव में अपनी खुशबू और स्वाद से लोगों को आकर्षित करेंगे।