30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक और ऊबर जैसी कंपनियां यूपी में करेंगी इन्वेस्ट

अमेरिका की जिन 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों का मंडल उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहा है, वे कंपनियां अमेरिका की बड़ी कंपनियां मानी जाती हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Oct 20, 2017

Facebook

लखनऊ. अमेरिका की 20 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि अमेरिकी दूतावास के अफसरों के साथ 23 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। अमेरिकी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से भी मुलाक़ात करेगा। इस मुलाक़ात में स्वास्थ्य, पेयजल, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी।

यह भी पढ़ें - निकाय चुनाव के कारण इस साल नहीं होगा लखनऊ महोत्सव

उपलब्ध सुविधाओं का लेंगे जायजा

अमेरिका की जिन 20 कंपनियों के प्रतिनिधियों का मंडल उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहा है, वे कंपनियां अमेरिका की बड़ी कंपनियां मानी जाती हैं। बोइंग, कारगिल, मर्क, मेडट्रॉनिक, प्रेत एण्ड व्हिटनी, कोका-कोला, मास्टर कार्ड, उबर, फेसबुक, हनीवेल, जीई हेल्थ, पीएंडजी, अजूर पॉवर जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि इस प्रस्तावित मुलाकात के दौरान शामिल रहेंगे। मुलाकात के बाद कंपनियों के प्रतिनिधि उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों का भी जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें - स्टेशन पर बिक रही थी एक्सपायरी डेट की पानी की बोतल, यात्रियों ने किया हंगामा

हेल्थ सेक्टर में भी होगा निवेश

माना जा रहा है कि अमेरिका की अधिकांश कंपनियां उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निवेश करना चाहती हैं। पिछले दिनों प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने संकेत दिए थे कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निजी निवेश को प्रोत्साहन दिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान इस विषय पर विस्तार से चर्चा होगी। चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में पीपीपी मॉडल पर उत्तर प्रदेश में निवेश पर सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही है। हृदय रोग पर काम कर रही कम्पनी मेडट्रोनिक ने प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के इलाज के लिए निवेश की इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें - दीपावली और छठ को लेकर रेलवे ने किये विशेष इंतजाम

यह भी पढ़ें - विनय कटियार ने ताज को बताया हिन्दू मंदिर, जावेद अख्तर ने संगीत सोम को दी कक्षा छह की किताब पढ़ने की सलाह