
अमित शाह का लखनऊ में मंथन, करेंगे कई बड़े उलटफेर, यूपी की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ में रहेंगे। वह दोपहर साढ़े 12 बजे चार्टर प्लेन से आएंगे। अमित शाह का के लखनऊ पहुंचने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय उनका स्वागत करेंगे। अमित शाह इस दौरे के दौरान अपने पांच घंटे सीएम आवास में बिताएंगे।
सांसदों की नाराजगी करेंगे दूर
अमित शाह इस दौरान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार से लेकर संगठन को दुरुस्त करेंगे। शाह बीजेपी के प्रदेश संगठन और यूपी सरकार में शामिल तमाम लोगों से मुलाकात करके उनका बीते एक साल का लेखाजोखा देखेंगे। इसके साथ ही अमित शाह इन दिनों अपने ही कुछ दलित सांसदों के बगावती तेवरों से खड़डी हुई मुसीबत से निपटने और उनको संतुष्ट करने के विकल्प भी तलाशेंगे। संभावना ये भी है कि कुछ नाराज सांसदों को सीएम आवास पर बुलाकर अमित शाह उनसे खुद बातचीत करें।
राजभर से भी होगी बात
अमित शाह के सामने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर सफलता दिलाने की चुनौती है। इसी को देखते हुए अमित शाह लखनऊ में पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठकर अपने विरोधियों के खिलाफ गोलबंदी भी करेंगे। अमित शाह यूपी में सपा-बसपा गठबंधन की मजबूती से बढ़ रही बीजेपी की मुश्किलों से निपटने के लिए नया फॉर्मूला तलाशेंगे। इसके साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर, उनकी पार्टी के विधायकों और अपना दल के विधायकों की नाराजगी भी आज अमित शाह दूर करने की कोशिश करेंगे।
होंगे कई बड़े फेरबदल
आपको बता दें कि आगामी विधान परिषद की 13 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 11 बीजेपी उम्मीदवारों के नाम भी तय होनें हैं। अमित शाह को पार्टी के बड़े नेताओं के साथ इन नामों पर भी विचार करना है। बीजेपी सूत्रों की अगर मानें तो अमित शाह को आज जो फीडबैक मिलेगा उसी आधार पर बीजेपी प्रदेश संगठन और सरकार में फेरबदल होना तय माना जा रहा है। इस फेरबदल में कई बड़े नामों की उनके पदर्शन के आधार पर छुट्टी भी तय मानी जा रही है और साथ ही सरकार के कई मंत्रियों की जिम्मेदारी में भी फेरबदल किया जाएगा।
Published on:
11 Apr 2018 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
