
Amitabh Thakur
लखनऊ। मानवतावादी पार्टी के तत्वाधान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एक दिवसीय धरना देकर आईजी अमिताभ ठाकुर और सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर के लिए न्याय की गुहार लगाई।
पार्टी अध्यक्ष यूआर अकेला ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ.प्र.नागरिक सुरक्षा संगठन के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ठाकुर स्वच्छ एवं ईमानदार तथा जनहिताय कार्य करने वाले छवि के कुशल व कुशाग्र बुद्धि वाले अधिकारी है। इनकी पत्नी भी शुद्ध छवि रखने वाली जनहितार्थ एवं सामाजिक चेतना जगाने वाली, कर्मठ योग्य व ईमानदार महिला सामाजिक कार्यकर्ता है। उन्होने कहा दम्पत्ति के ईमानदारी व कार्य कुशलता पर जो उंगली उठाये अथवा दोष लगाये व इस देश व समाज का एक नम्बर का बेईमान तथा झूठा व्यक्ति होगा। ठाकुर दम्पत्ति को जो भी जानता है वह यही जानता है कि पति-पत्नी दोनों व्यक्ति ईमानदार व सरकार के कार्यों को कुशल पूर्वक करने वाले योग्य महिला पुरूष है।
उन्होने लोगो से समर्थन करने के लिए मो.नं. 9626909077 जारी करते हुए कहा सभी समर्थन करें नही तो सबके खिलाफ यही बर्ताव हो सकता है।
Published on:
14 Jul 2015 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
