
शांत स्वभाव के दिखने वाले इस शख्स को मुनान वानी बताया जा रहा है। जो कि अब हिजबुल मुजाहिद्दीन का खतरनाक आतंकी बन बैठा है।

मुनान बशीर वानी मूल रूप से जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है।

मुनान वानी एएमयू से ही एप्लाइड जियोलॉजी में पीएचडी कर रहा था।

5 जनवरी को सोशल मीडिया पर मुनान बशीर वानी की फोटो अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर, एके-47 राइफर के साथ वायरल हुई।