13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश से कुपोषण मिटाने के लिए भी उत्कृष्ट कार्य करें राज्य पोषण मिशन:वीना गुप्ता

आंगनवाड़ी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 18000 देने आदि पर भी ध्यान दें

less than 1 minute read
Google source verification
 social media

प्रदेश से कुपोषण मिटाने के लिए भी उत्कृष्ट कार्य करें राज्य पोषण मिशन:वीना गुप्ता

लखनऊ , भारत सरकार द्वारा राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश को सोशल मीडिया प्रचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रथम पुरस्कार से नवाजे जाने पर आंगनबाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा उन्हें मुबारकबाद देता है और उम्मीद करता हैं कि विभाग सिर्फ प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर काम करने और प्रदेश में कुपोषण और एनीमिया को खत्म करने में भी इसी प्रकार मजबूती से कार्य करके प्रथम पुरस्कार प्राप्त करेगा।

ना तो कोई एंड्राइड मोबाइल मिला है और ना ही डाटा के लिए कोई पैसा मिलता है

वीना गुप्ता ने बतायाकि पोषण मिशन को यह पुरस्कार हमारी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर द्वारा केंद्रों पर किए जा रहे कार्यक्रमों जैसे गोद भराई अन्नप्राशन पंजीरी के विभिन्न प्रकार की डिश बनाकर बच्चों को बांटना की केंद्र की फोटो लगातार सोशल मीडिया पर शेयर करना आदि प्रचार प्रसार व्हाट्सएप आदि सोशल मीडिया पर किए जाने के कारण विभाग को मिला है । यह भी बात ध्यान देने की है की आंगनवाड़ी वर्कर को और हेल्पर को ना तो कोई एंड्राइड मोबाइल मिला है और ना ही डाटा के लिए कोई पैसा मिलता है इसके बावजूद उनकी अपनी मेहनत से और उनके द्वारा स्वयं खर्च से कार्यक्रम करने और और अपने ही खर्च से सोशल मीडिया पर प्रचार करने से विभाग को यह गौरव हासिल हुआ है इसकी असली हकदार आंगनवाड़ी वर्कर है।

मुख्यमंत्री से हैं अनुरोध


हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध करते हैं पंजीरी की गुणवत्ता सुधारने , हॉट कुक, सप्लाई करने और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं बढ़ाने, तथा आंगनवाड़ी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 18000 देने आदि पर भी ध्यान दें ताकि उत्तर प्रदेश को सिर्फ प्रचार और प्रसार में ही नहीं बल्कि वास्तव में कुपोषण एनीमिया को मिटाने के लिए भी प्रथम पुरस्कार मिले यही हमारी कामना है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग