18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकुश राजा का Bhojpuri Song बोलबम गाना ‘कटवा सईया गड गईल हो’ यू ट्यूब पर मचा रहा धमाल, देखें Video

Bhojpuri Song: अंकुश राजा का बोलबम गीत ‘कटवा सइयां गड़ गइल हो’ गीत महज एक दिन में यू ट्यूब पर 4 लाख 11 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

less than 1 minute read
Google source verification
ankush raja ka gana

अंकुश राजा का गाना

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. Bhojpuri Song: मशहूर भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का नया बोलबम गाना 'कटवा सइयां गड़ गइल हो’ यू ट्यूब पर रिलीज हो चुका है। एक ही दिन में इस गीत को 4लाख से ज्यादा लोग यू ट्यूब पर देख चुके हैं। इस गीत के वीडियो में अंकुश राजा (Ankush Raja) के साथ भोजपुरी स्टार महिमा सिंह (Mahima Singh) भी नजर आ रही हैं। दोनों की केमेस्ट्री इस गीत में दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।


Ankush Raja Bol Bam Song 'कटवा सइयां गड़ गइल हो’ (Katwa Saiyan Gad Gayeal Ho) 9 अगस्त को 'म्यूजिक वाइड' नाम के You tube Channel पर रिलीज किया गया है। अब तक एक ही दिन में इस गाने केा 4 लाख 11 हजार से अधिक लोग देश चुके हैं। खबर लिखे जाने तक इस यू ट्यूब पर इस गाने के व्यूज 4,11,998 हो चुके थे। इस गीत को गाया अंकुश राजा ने है, जबकि बोल बोस रामपुरी और संगीत छोटू रावत का है।

बताते चलें क इसके पहले अंकुश राजा के और कई बोल बम गीत कुछ ही दिनों पहले यू ट्यूब पर आने के साथ ही जबरदस्त हिट हुए हैं। 'जलवा चढ़इले बानी’ (jalwa chadhai le bani) को दो सप्ताह में 10 मिलियन लोगों ने देखा है। इसमें वो शिल्पी राज के साथ दिख रहे हैं। अंकुश राजा और अनीशा पाण्डेय के 'सावन के जतरा' (Sawan ke Jatra) गीत को भी दो सप्ताह में 11 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। अंकुश और अंतरा का गाना धनिया भुलईली देवधर में' (Dhaniya Bhulail Devghar Mein) भी महज एक सप्ताह में 1.7 मिलियन व्यूज बटोर चुका है।