15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में निकलने वाली चींटियाँ भी देंती हैं आने वाले कल की जानकारी, इस रंग की चींटियाँ देती हैं अशुभ संकेत

वास्तुशास्त्र में इन चीटियों के बारे में जानकारी दी गयी है। अगर लगातार काफी दिनों घर में चींटियां निकल रही हैं तो इसका मतलब है कि जीवन में कुछ न कुछ तो होने वाला है। चीटियाँ लाल हैं या काली हैं इसका भी अलग मतलब होता है तो वहीं चीटियों के रंग के भी अलग-अलग मायने होते हैं।

2 min read
Google source verification
घर में निकलने वाली चींटियाँ भी देंती हैं आने वाले कल की जानकारी

घर में निकलने वाली चींटियाँ भी देंती हैं आने वाले कल की जानकारी

Ghar Me Cheetiyon Ke Nikalne Ka Matlab: घर में निकलने वाली चीटियाँ भी भविष्य के कुछ संकेत देती हैं। अक्सर हम घरों में चींटियों का निकलना सामान्य समझते हैं और कई बार इनके निकलने से हम परेशान भी होते हैं, लेकिन ये चीटिंयां हमारे लिए कुछ संकेत ले कर आ रही होती हैं। वास्तुशास्त्र में भी घर में निकलने वाली इन चीटियों के बारे में जानकारी दी गयी है। अगर लगातार काफी दिनों घर में चींटियां निकल रही हैं तो इसका मतलब है कि जीवन में कुछ न कुछ तो होने वाला है। चीटियाँ लाल हैं या काली हैं इसका भी अलग मतलब होता है तो वहीं चीटियों के रंग के भी अलग-अलग मायने होते हैं। इतना ही नहीं चीटियों के ऊपर जाने का अलग मतलब होता है वहीं नीचे आने के मायने अलग होते हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं कि घर में निकलने वाली यें चीटियां क्या संकेत देती हैं।

लाल चींटियाँ घर में दिखे तो हो जाएं सावधान

अगर आपके घर में कहीं भी लाल चीटियां दिखाई देती हों तो सावधान हो जाएं। लाल चींटियां अशुभ का संकेत मानी जाती हैं। भविष्य की परेशानियों, विवाद, धन से खर्च होने के संकेत भी चींटियां देती हैं। अगर लाल चींटियां आपके घर आ रही हैं तो यह सभी अशुभ काम आपके साथ हो सकते हैं। लेकिन लाल चींटियां मुंह में अंडा लेकर घर से जाए तो यह अच्छे संकेत के रुप में देखा जाता है।

यह भी पढ़ें: अगर इस दिशा में रखा है आपका बेड तो तुरंत हटाएँ, जानिए क्या हो सकती है बड़ी समस्या

काली चीटियाँ देती हैं शुभ संकेत

अगर आपके घर में काली चीटियां आ रही हैं तो सुख और ऐश्वर्य वाला समय आने के संकेत देती हैं। काली चींटियों को खाना खिलाना शुभ होता है। अगर चावल के भरे बर्तन से चींटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत होते हैं। कुछ ही दिनों में आपकी धन वृद्धि होने वाली है। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी होने जा रही है। काली चीटियां आने से भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ माना जाता है।

चीटियाँ भूखी न रहें

चींटियों को खाने के लिए खाद्य पदार्थ डालना चाहिए। अगर चीटियां आपके घर में भूखी रहेंगी तो यह भी अशुभ संकेत माने जाते हैं।

चीटियाँ ऊपर जा रहीं हैं या नीचे

चींटियां घर में ऊपर की ओर जा रही हैं तो ये आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है। ऊपर की ओर जाती चीटिंया आपके विकास और प्रगति का संकेत देती हैं। वहीं नीचे की ओर उतर रही चीटिंया आपको किसी घाटे का संकेत देती हैं।

यह भी पढ़ें: तो क्या गेहूँ से बनी रोटी है सारी बिमारियों की जड़? जानिए क्या कहती है नयी शोध

इस दिशा से आने वाली चीटियाँ शुभ

निश्चित दिशाओं से आपके घर चीटियां आती हैं तो आपके लिए यह शुभ संकेत हो सकता है। दरअसल काली चींटियां आपके घर में उत्तर दिशा से आती हैं तो आपके लिए शुभ संकेत होते हैं। दक्षिण दिशा से आ रही हों तो यह भी फायदेमंद होगा। पूर्व दिशा से चींटियां आ रही हैं तो सकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है। पश्चिम दिशा से चींटियां आएंगी तो आपकी बाहर यात्रा के योग बन सकते हैं।