लखनऊ , पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल को अपना दल (एस) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। अपना दल (सोनेलाल) का राष्ट्रीय अधिवेशन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। ऐसे वक्त में पार्टी की कमान मिली है जब प्रतापगढ़ सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और अपना दल के बीच ठनी हुई है
लखनऊ में आयोजित पार्टी के अधिवेशन में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अनुप्रिया को यह जिम्मेदारी दी गई है.मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अनुप्रिया को कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया है. साथ ही उनके पति और पार्टी के अध्यक्ष आशीष पटेल को भी योगी सरकार में जगह नहीं मिल पाई है।