
Anupriya Patel
लखनऊ. अपना दल (एस) (Apna Dal) की नेता और मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने अनोखा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनके जिले (मिर्जापुर) की जो ग्रामसभा अगर 100 प्रतिशत कोरोना वैक्सीन लगाने में सफल होगी तो उसे गांव के विकास के लिए 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से अनुप्रिया पटेल ने यह फैसला लिया है ताकि गांव के सभी लोग वैक्सनेशन कराएं और सुरक्षित रहें। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है ताकि जिला पंचायत राज अधिकारी के माध्यम से इस बात की सूचना जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दे दी जाए।
मिलेगा 10 लाख रुपये का इनाम
मिर्जापुर जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों (नगर, मझवां, छानबे, चुनार, मड़िहान) की ग्राम सभाओं में जो भी ग्राम सभा सबसे पहले कोरोना वैक्सिनेशन का काम शत-प्रतिशत पूरा करेगी, उसे सांसद निधि से 10 लाख रुपये का इनाम विकास कार्य के लिए दिया जाएगा। घोषणा के तहत जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में प्रत्येक विधानसभा वार विकास कार्य कराया जाएगा।
Published on:
07 Jun 2021 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
