26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुली बटन और रंगीन चश्मा पहनकर नेताजी के सामने न आना, हो जायेंगे नाराज

कमीज का बटन खुला रखते हैं और हूटर लगी बड़ी गाड़ियों पर घूमते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rohit Singh

Sep 08, 2016

mulayam singh yadav

mulayam singh yadav

लखनऊ।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं की कुछ आदतों से नाराज रहते हैं। ये बात भले आपको कड़वी लगे लेकिन ये सच है। दरअसल
उनके इस दुःख का कारण कुछ कार्यकर्ताओं का गलत आचरण है। नेताजी घर पर
अक्सर यह दुख बयां करते हैं और खामोश हो जाते हैं। वह इससे भी दुखी रहते
हैं कि कुछ कार्यकर्ता रंगीन चश्मा लगाकर उनके सामने आ जाते हैं।


कमीज
का बटन खुला रखते हैं और हूटर लगी बड़ी गाड़ियों पर घूमते हैं। बड़ों का
सम्मान तक भूल गए हैं। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का यह दर्द
कार्यकर्ताओं के बीच उनकी छोटी बहू और कैंट विधानसभा क्षेत्र से सपा
उम्मीदवार अपर्णा यादव ने रखा।


चारबाग स्थित रवींद्रालय में बूथ
स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अपर्णा यादव ने
कार्यकर्ताओं का हाथ उठवाकर जानना चाहा कि कितने लोग नेताजी को मानते हैं।
फिर पूछा कि पिता दुखी हों तो आपको क्या अच्छा लगेगा? नेताजी जी दुखी हैं,
घर में अकेले में बात करते हैं तो उनका दुख सामने आ जाता है।

ये भी पढ़ें

image